पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पीलीभीत। कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अन्तर्राज्यीय चोरों के एक गिरोह को पकड़कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी,चोरी की बाइक और मोबाइल फोन के अलावा जेवरात भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने शहर में तीन मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। पुलिस लाइन सभागार में सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने बताया कि कोतवाली पुलिस औ एसओजी की टीम ने एक सूचना के आधार पर दो युवकों के पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सलमान हुसैन पुत्र साबिर हुसैन, विशालुद्दीन पुत्र मुन्ने निवासीगण इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड बताया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पीलीभीत और उत्तराखंड में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों ने दो माह पहले सितारगंज उत्तराखंड से मोटर...