सिद्धार्थ, मई 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने बेटे जिला पंचायत सदस्य को गलत तरीके से हिरासत में लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने व मारने पीटने का एसओजी व इटवा थाना की पुलिस पर आरोप लगाया है। एसपी को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की है। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के झकहिया गांव निवासी इजहार अहमद सदस्य जिला पंचायत की फारच्यूनर व रिवाल्वर 21 मार्च की रात आठ बजे इटवा थाना के इटवा कस्बा से चोरी हो गई थी। कार को उसी दिन गोंडा पुलिस ने बरामद कर लिया था लेकिन आरोपी रिवाल्वर लेकर फरार हो गया था। जिला पंचायत सदस्य के पिता इसरार अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुत्र फजलुर्रहमान ने आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्यों के साथ सोमवार को एसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र देकर आरोप...