बेगुसराय, जून 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एसओएस बालग्राम बेगूसराय में गोल शॉट बॉल का पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें बिहार राज्य से चयनित महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह आगामी तीसरी सीनियर वूमेंस राष्ट्रीय गोल शॉट बॉल प्रतियोगिता की तैयारी के लिए आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 13 जून से 15 जून 2025 तक संगरूर पंजाब में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम को रोशनी कुमारी के नेतृत्व में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली खिलाड़ियों में रिया, प्रिया, मुस्कान, प्रज्ञा, सपना, अनामिका रानी, सौम्या, कमल, रितु पांडे, रिया कुमारी, श्रेया (सिलीगुड़ी), षणमुखा, अंकिता रानी, जोशी और किरण हैं। गोल शॉट बॉल एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष एवं स्टेट टैक्स विभाग...