बरेली, सितम्बर 13 -- थानाध्यक्ष शीशगढ़, महिला दरोगा, दो सिपाहियों समेत नौ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को सीजेएम कोर्ट में अर्जी दायर हुई है। कोर्ट ने पुलिस से आख्या तलब कर सुनवाई को 26 सितंबर 2025 की तारीख नियत की है। कस्बा शीशगढ़ के मोहल्ला अंसारनगर निवासी शकूर अहमद ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। आरोप है मोहल्ला शेखुपुरा की एक महिला की उसके पति और ससुरालवालों से मुकदमेबाजी चल रही है। इस महिला की शकूर अहमद ने मदद की तभी उसका पति और ससुरालवाले उससे रंजिश मानने लगे। पति ने एक महिला से उसके खिलाफ रेप के फर्जी केस में फ़साने की धमकी देकर नब्बे हजार रूपये बसूल लिये। 22 जुलाई 2025 को शीशगढ़ पुलिस ने उसी महिला की फर्जी शिकायत पर उसके घर दविश दी। 30 जुलाई 2025 को पुलिस ने उसे पकड़कर यातनाये देकर शांतिभग में चालान कर दिया। उच्च अधिकारियो से ...