सिमडेगा, अगस्त 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। 26वां वीर शहीद थॉमस सोरेगं अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को सेमीफाईनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित युवा समाजसेवी भरत प्रसाद, आयोजक राजेश कुमार सिंह, अध्यक्ष अमित डुंगडुंग, कुलदीप किंडो, प्रताप बड़ा, समसूल अंसारी, मो. शमीउल्लाह, सुभाष महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। बुधवार को सेमीफाईनल मैच एस.ए ब्रदर्स सबडेगा बनाम पुलिस लाइन सिमडेगा के बीच खेला गया। मैच समाप्ति तक दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर सकी। बाद में पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। पेनाल्टी शूट आउट में एसएस ब्रदर्स की टीम 6-5 से गोल कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच 15 अगस्त को दोपहर में खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...