गढ़वा, जून 5 -- खूंटी, संवाददाता। जैक 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में खूंटी जिला राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। जिले में 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 99.53 प्रतिशत हुआ है। जिले से 3432 परीक्षार्थियों ने 12वीं आर्ट्स की परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसमें से 1490 छात्र और 1942 छात्राएं शामिल थे। इसमें से 2183 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वालों में 810 छात्र और 1373 छात्राएं शामिल हैं। जिले में 1214 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। जिसमें 656 छात्र और 558 छात्राएं शामिल हैं। 19 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 15 छात्र व चार छात्राएं शामिल हैं। एसएस 2 हाई स्कूल रनिया के छात्र चंदन लोहरा 450 (90%) अंक हासिल कर जिला टॉपर बने। प्लस टू हाई स्कूल कर्रा के छात्र बादल बड़ाईक ने 444 अंक (88.8...