जमशेदपुर, जून 25 -- पटमदा : एसएस (राज्य संपोषित) प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में बुधवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू उपस्थित थे।कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। प्रोजेक्ट रेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र, वहीं शत प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त ओलंपिक दिवस, पोषण पखवाड़ा, तथा प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अंतर्गत "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम में भागीदारी हेतु इको क्लब के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि ट...