शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 26: एसएस कॉलेज में शुक्रवार को खुशी मनाते शिक्षक। शाहजहांपुर, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार ने शाहजहांपुर में स्वामी शुक्रदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर आगे की प्रक्रिया तेज कर दी है। मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के बाद अब संबंधित संशोधन विधेयक आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश-2025 को विभागीय मंत्री की मंजूरी मिल चुकी है। इसके प्रतिस्थानी विधेयक को विधानमंडल में रखा जाएगा, जहां से पारित होने के बाद विश्वविद्यालय स्थापना का रास्ता पूरी तरह साफ हो जाएगा। सूत्रों के अनुसार, अध्यादेश और विधेयक दोनों ही उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा-4, 50, 52 तथा अधिनियम की अनुसूची में संशोधन का प्रा...