नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा बीते कई महीनों से एक साथ काम करने को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ने एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। फैंस राजामौली की इस फिल्म की छोटी से छोटी अपडेट जानने के लिए बेताब हैं। ऐसे में अब एसएस राजामौली की अपकमिंग एक्शन-एडवेंचर फिल्म का लुक और टाइटल रिवील हो चुका है। महेश बाबू का लुक देख फैंस फिल्म को लेकर अब और क्रेजी हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है फिल्म का धमाकेदार टाइटल?रिलीज होते ही छा गया महेश बाबू का लुक हैदराबाद में आयोजित 'ग्लोबट्रॉटर' इवेंट में एसएस राजामौली की आने वाली फिल्म का नाम रिवील किया गया है। साथ ही महेश बाबू के दमदार लुक से भी पर्दा उठाया गया। फिल्म का टाइटल 'वाराणसी' है। एक शॉर्ट टीजर के साथ महेश बाबू का फर्स्ट लुक भी सामने आया, जिसमे...