देवरिया, सितम्बर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एसएस माल के मालिक, उसकी पत्नी व साले के विरुद्ध पुलिस ने धर्मांतरण, छेड़खानी व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। माल में काम करने वाली एक युवती की शिकायत पर एसपी के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामले की विवेचना कोतवाल को सौंपी गई है। साथ ही फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती दो वर्ष पूर्व शहर के एक मॉल में काम करती थी। युवती का आरोप है कि एसएस मॉल के मालिक उस्मान अंसारी व उसका साला गौहर अली मॉल में काम करने वाली लड़कियों से धर्मांतरण व अपने व्यापारियों के लिए देह व्यापार के लिए प्रेरित करते हैं। मॉल के उपर अपने निवास पर देह व्यापार की सुविधा भी उपलब्ध करवाते हैं। इसका जो भी लड़की विरोध करती है, उसका फोटो मॉल के लड़क...