रांची, नवम्बर 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में गुरुवार को वार्षिक युवा महोत्सव 'इंजोत' का समापन हुआ। इस बार इंजोत में साहित्यिक, सांस्कृतिक और कौशल आधारित कुल 17 विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अंतिम दिन कविता और गीत प्रतियोगिता हुई। झारखंड कोकिला मोनिका मुंडू, मनपुरन नायक व मनीष बरवार ने अपनी प्रस्तुति से इसका आकर्षण बढ़ाया। समापन समारोह में विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू ने विजेताओं में पुरस्कार वितरण किया। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट नागरिक बनकर न केवल अपने परिवार और महाविद्यालय, बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव बढ़ाएंगे। मंच संचालन डॉ सीमा सुरीन और प्रोफेसर गायत्री सिन्हा ने किया। मौके पर डॉ रानी प्रगति प्रसाद, डॉ आरएन पांडे, डॉ आरएन सिंह, डॉ रवि...