रांची, मार्च 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने हिस्साा लिया। सबने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा ने कहा कि होली ही एक ऐसा पर्व है जिसे सभी अपनों के बीच मनाना चाहते हैं। यह पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। डॉ समर सिंह ने कहा कि होली भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रेमा कुमारी और रंजीत कुमार चौधरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...