रांची, जून 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज, रांची में वोकेशनल पाठ्यक्रम के तहत संचालित बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) पाठ्यक्रमों के शैक्षणिक सत्र 2025-2028, में नामांकन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं चांसलर पोर्टल- https://jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रांची विश्वविद्यालय की ओर से छात्रहित में सभी रेगुलर और वोकेशनल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है। बीबीए के रोजगारपरक पाठ्यक्रम है। इस विषय के विद्यार्थियों को सरकारी संगठनों व बहुराष्ट्रीय कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव और करियर में सशक्त शुरुआत मिलती है। वहीं, बीसीए विभाग अत्...