रांची, अप्रैल 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में पहलगाम की आतंकी घटना में शहीद हुए पर्यटकों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्राचार्य डॉ बीपी बर्मा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई। डॉ समर सिंह ने कहा कि यह कायराना और सुनियोजित आतंकी हमला, जिसकी साजिश पडोसी देश में रची गई, यह हमारे गणराज्य के मूल्यों पर सीधा हमला है। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में डॉ रानी प्रगति प्रसाद, डॉ सावित्री कुमारी, डॉ अनिल वीरेंद्र कुल्लू, डॉ उषा कीड़ो, डॉ प्रांजल शाह, डॉ पपीहा सहित अन्य शिक्षकगण, विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...