रांची, मई 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। एसएस मेमोरियल कॉलेज में तीन वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीबीए (ऑनर्स) के शैक्षणिक सत्र 2025-2028 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कक्षा 12वीं (आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस) में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राएं इसमें के लिए चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए- 500 रुपये और एसटी/एससी वर्ग के लिए- 400 रुपये निर्धारित है। पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ अनिल बी कुल्लू ने बताया कि बीबीए पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को प्रबंधन क्षेत्र में करियर की ओर अग्रसर करता है और उन्हें कॉर्पोरेट जगत के लिए व्यावहारिक व सैद्धांतिक ज्ञान प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...