भागलपुर, जून 9 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नगर निगम वार्ड चार स्थित एसएस बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में रविवार को इंजीनियरिंग व बीएससी नर्सिंग प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान कुछ छात्रों ने दो मिनट की देरी पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलने के विरोध में हंगामा किया। कुछ छात्र तो विद्यालय के मेन गेट के ऊपर चढ़कर परीक्षा में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे। छात्रों के इस रवैया से नाराज होकर विद्यालय प्रबंधन और प्रशासनिक व्यवस्था में जुटे लोगों ने उन्हें रोका। इसके बाद सभी एकजुट हो गए और परिजनों के साथ मिलकर हंगामा करने लगे। सूचना पाकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका माधुरी कुमारी मौके पर पहुंची और जो परीक्षार्थी हंगामा कर रहे थे उन्हें परीक्षा देने के लिए अंदर विद्यालय में प्रवेश कराया। उन्होंने बताया सुबह सात बजे...