रांची, मई 29 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। 12वीं बोर्ड परीक्षा में एसएसप्लस टू हाई स्कूल सिल्ली का परिणाम संतोष जनक रहा। विद्यालय में 72 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी, जिसमें से प्रथम- 29, द्वितीय- 27 व तृतीय- 1 श्रेणी प्राप्त किया और 15 मार्जिनल रहे। छात्र प्रियांशु महतो 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय के टॉपर बने। वहीं सुजल कोइरी 78.8 दूसरे एवं धुर्व उत्पल 78.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे टॉपर रहे। प्रियांशु के पिता रुपेश कुमार महतो एक साधारण किसान हैं एवं माता फुल कुमारी देवी गृहणी हैं। दीदी लक्ष्मी कुमारी बीए (इंग्लिश ऑनर्स) कर रही हैं। प्रियांशु ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर कोई भी सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन से उसे परीक्षा की तैयारी करने में काफी आसानी हुई। वह नियमित रुप से रोजाना 5 से 6 घं...