जमशेदपुर, अगस्त 20 -- पटमदा: एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के असमायिक निधन पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय बाल संसद के सदस्य एवं सभी कक्षाओं के विद्यार्थी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।शिक्षिका अनीता एवं शिक्षक तुलसी महतो ने स्वर्गीय रामदास सोरेन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे शिक्षा को उत्थान और समाज के वंचित वर्गों को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सदैव प्रयास करते रहे। उनके कार्यों और आदर्शों को हमेशा याद रखा जाएगा।विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने कहा कि स्वर्ग...