रामगढ़, मई 5 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातू में सोमवार को पुलिस की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम किया गया। मौके पर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि नशा नाश की जड़ है। नशाखोरी से लोग बर्बाद होते हैं। जो भी नशापान करता है वे अपने सही रास्ते से भटक जाते हैं। इसीलिए इससे सभी को दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पतरातू अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्कूलों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों में सुरक्षित वार्तालाप बक्सा रखा जाएगा। छात्र, छात्रा बक्से में शिकायत डालेंगे। जिस पर पुलिस की ओर से गौर किया जाएगा। बॉक्स की चाबी थाना प्रभारी के पास होगी। इसमें छात्र-छात्राओं का प्रश्न पृच्छा का भी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सवाल जवाब भी ...