रामगढ़, अगस्त 7 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातू में बुधवार को करियर काउंसलिंग का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम स्टेम एंड करियर के डायरेक्टर सुशांत पाठक तथा डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सत्यजीत कुमार एवं प्रोग्रामिंग ऑफिसर राखी कुमारी की ओर से किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को अपने करियर का सही चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस प्रोग्राम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने अलग-अलग अपने भविष्य के विषय में बात किया। स्कूल के प्राचार्य रविंद्र रविदास ने सभी बच्चों को अपने भविष्य एवं करियर का सही चुनाव का सलाह दिया। ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इसमें मुख्य रूप से प्रमोद प्रकाश सिंह, विनेश्वर महतो, मृत्युंजय गुप्ता, उम्मूल सोरेन, सुप्रिया रानी, सोनाली, विजय कुम...