जमशेदपुर, अगस्त 3 -- पटमदा प्रखंड के एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा में प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार की देखरेख में आयोजित 10 दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को हो गया। शिविर में विभिन्न स्कूलों के 21 शिक्षकों ने भाग लिया। ट्रेनर प्रफुल्ल कुमार महतो ने शिक्षकों को कंप्यूटर के विभिन्न विषयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। इसलिए प्रत्येक शिक्षकों को कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। 23 जुलाई से 2 अगस्त तक अयोजित शिविर में प्लस टू हाईस्कूल पटमदा के 14, घाटशिला प्रखंड के भूर्सागुटू स्कूल के 4, नारगा स्कूल के 2 और झांटीझरना स्कूल के 1 शिक्षक ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...