जमशेदपुर, अगस्त 30 -- एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस दौरान बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली और सभी ने महान खिलाड़ियों के नामों के जयकारे लगाए। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने विद्यार्थियो से कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन को अनुशासित और लक्ष्य की ओर अग्रसर करने का माध्यम है। खेलों से टीम भावना, अनुशासन, आत्मविश्वास और संघर्ष करने की शक्ति मिलती है। प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ खेलों में भी समान रूप से भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई। फुटबॉल, खो-खो और कब...