रांची, जनवरी 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय चिलदाग में शुक्रवार को अभिभावक-शिक्षक की विशेष बैठक आयोजित की गई। शिक्षकों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना, कार्यक्रम तथा शिक्षा के उद्देश्य और अभिभावक-शिक्षक बैठक की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। प्राचार्या संगीता रवि ने बताया कि विगत वर्षों में बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल किया है। विद्यालय में 75 प्रतिशत उपस्थिति की गंभीरता पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि प्रमुख दीपा उरांव, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, मुखिया दुर्गा पाहन, समाजसेवी रब्बानी अंसारी, समाजसेवी मनोज चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष किशोर करमाली, कार्यकारी सदस्य चतुर महतो और अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कमल कुमार गंझू और चंदन कुमार चौधरी ने किया। प्रकाश ठ...