रांची, मई 16 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बेड़ो में अब भवन के अभाव में छात्रों का नामांकन नहीं रुकेगा। राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 10 कमरेवाले भवन निर्माण योजना की सौगात छात्रों को दी। उन्होंने शुक्रवार को लगभग 62 लाख रुपये से बननेवाले भवन का शिलान्यास किया। ज्ञात हो कि एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में भवन, पानी और शौचालय के लिए विद्यार्थियों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था। हालांकि विद्यालय परिसर में पानी और शौचालय की समस्या का समाधान किया जा चुका है। समारोह में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। अनुशासन, धैर्य और त्याग की बदौलत सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने छात्रों से मोबाइल के बदले किताबों से दोस्ती करने की सलाह दी। मौके पर जिला परिषद सदस्य बेरोनिक...