प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, संवाददाता। एलनगंज, छोटा बघाड़ा अंडर रेलवे ब्रिज के पास रहने वाले लोगों को उत्तर रेलवे ने विस्थापित करने का नोटिस दिया तो विरोध में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने प्रयाग स्टेशन के अधीक्षक से मिलकर डीआरएम लखनऊ मंडल को संबोधित ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि यह भूमि रेलवे की नहीं हैं, इसलिए रेलवे ने जो नोटिस भेजी है वो अवैध है। उन्होंने नोटिस निरस्त करने की मांग की। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, देवी पांडेय,भोले सिंह, दीवाकर भारती, विवेक पांडेय, राजेंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुशवाहा, सुरेश कुमार कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...