मुरादाबाद, अगस्त 16 -- एसएस चिल्ड्रन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांठ रोड मुरादाबाद में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे विद्यालय के प्रशासक डॉ. अनिल अग्रवाल, निदेशक सुनील अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. बबीता अग्रवाल, शैक्षिक निदेशक अपूर्व अग्रवाल तथा उपप्रधानाचार्या सुप्रिया अग्रवाल तथा विशेष अतिथि प्रमोद कुमार माहेश्वरी और रागिनी माहेश्वरी ने ध्वजारोहण करके किया। डॉ. बबिता ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या के भाषण के बाद विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें से राष्ट्रीय प्रतीक के वेश में और भारत के विभिन्न प्रदेशों के परिधान में सुसज्जित नन्हें बच्चे ,योगा, पंजाबी मैश अप डांस,लगान डांस विशेष थे। राधा-...