रुद्रपुर, जुलाई 12 -- सितारगंज। एसएस ग्लोबल स्कूल में माधव तिवारी हेड ब्वाय व अश्मीत कौर हेड गर्ल चुनी गईं। विद्यालय के निदेशक संतोष गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र परिषद की ओर से ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया। निदेशक नेहा साह ने चार सदन कल्पना, रमन, कलाम, टेरेसा की उद्घोषणा की। चारों सदनों के कप्तान व उप कप्तान नियुक्त किए गए। कल्पना सदन में कप्तान सीरत कौर, उप कप्तान वार्या ग्रोवर, रमन सदन में कप्तान आन्या कुंद्रा, उप कप्तान अनुरीत कौर, कलाम सदन में कप्तान सात्विक जोशी, उप कप्तान स्वधा सिंह, टेरसा सदन में कप्तान राशि, उप कप्तान आराध्या त्यागी चुनी गईं। यहां नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गरिमा की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्या शेरी मदान, डायरेक्टर अरुण गुप्ता, राधा तिवारी, मीना भट्ट, मुस्कान अंसारी, सिमरन अरोरा, पूर्णिमा पं...