प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज। एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के शैक्षिक 2025-27 के बीएड में दाखिले के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गया है। प्राचार्य प्रो. लालिमा सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित महिला अभ्यर्थी बीएड काउंटर से काउंसिलिंग फार्म और इविवि बीएड प्रवेश परीक्षा के स्कोर कार्ड के साथ सोमवार से 15 जुलाई तक प्राप्त कर जमा कर दें। जो अभ्यर्थी काउंसिलिंग फार्म नहीं भरेंगे उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के तहत स्नातक (यूजी) के 16 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए भी पंजीकरण शुरू हो गया है। इविवि और उसके संघटक महाविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।

हि...