शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो 18::'स्वाद का संगम' फूड फेयर प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी। शाहजहांपुर, संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग ने आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत 'स्वाद का संगम' फूड फेयर प्रतियोगिता आयोजित की। विभागाध्यक्ष डॉ विनीता राठौर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में स्वावलंबन और स्वरोजगार की भावना जगाना है। छात्राओं ने रागी इडली, सेव पापड़ी, अंकुरित चाट, राज कचौड़ी, मटर चाट, पाव भाजी सहित कई व्यंजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति अध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, मुख्य अतिथि प्रो अनुपमा मेहरोत्रा, सचिव प्रो. अवनीश मिश्रा, प्राचार्य प्रो राकेश आजाद और उप प्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। निर्णायक प्रो पूनम और डॉ दीप्ती गंगवार ने प्रतिभागियों...