जहानाबाद, सितम्बर 13 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अभाविप एसएस कॉलेज इकाई के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव से मिला और उन्हें एक 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कॉलेज अध्यक्ष नारायण जी एवं कॉलेज मंत्री सोनू कुमार ने किया। प्रमुख मांगों में एस.एस. कॉलेज परिसर में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का निर्माण एवं स्वामी सहजानंद महाविद्यालय परिसर में 101 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का निर्माण शामिल रहा। परिषद ने कुल सचिव के समक्ष यह मुद्दा उठाया कि कॉलेज प्राचार्य के बार-बार आश्वासन के बावजूद अब तक राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाया गया है। इस पर कुल सचिव ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आगामी 26 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय ध्वज स्थापित कर दिया जाएगा। परिषद ने कहा कि महाविद्...