जहानाबाद, सितम्बर 8 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जहानाबाद जिले के एक प्रतिनिधिमंडल ने मगध विश्वविद्यालय के कुल सचिव से भेंट कर जिले के महाविद्यालयों की समस्याओं एवं शैक्षणिक मांगों को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला संयोजक सुरजीत कुमार ने किया। उन्होंने प्रमुखता से यह मांग रखी कि एसएस कॉलेज जहानाबाद में बी.कॉम एवं एम.कॉम की पढ़ाई शुरू हो जिला संयोजक ने बताया कि वाणिज्य संकाय में डिग्री एवं परास्नातक स्तर की पढ़ाई का अभाव छात्रों के लिए बड़ी समस्या है। जिले के दर्जनों प्रखंडों से छात्र हर वर्ष वाणिज्य की पढ़ाई के लिए पटना एवं अन्य शहरों की ओर पलायन करने को मजबूर होते हैं। यदि बी.कॉम और एम.कॉम की पढ़ाई जहानाबाद में ही शुरू हो जाए तो न केवल छात्रों का पलायन रुकेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार ए...