शाहजहांपुर, अक्टूबर 10 -- शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग ने करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की। विभागाध्यक्ष डॉ विनीता राठौर के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी विभागों की छात्राओं और शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी संस्कृति तथा कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल प्रो मीना रानी शर्मा, डॉ दीप्ती गंगवार और डॉ अर्चना गर्ग ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। स्नातक स्तर पर प्रथम स्थान कोमल वर्मा, द्वितीय नैना चौधरी और तृतीय शिवानी प्रजापति रही। स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम शालिनी कश्यप, द्वितीय तनुजा अग्निहोत्री और तृतीय अंशिका शर्मा को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...