शाहजहांपुर, मई 3 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज के विज्ञान संकाय के जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्यान भी आयोजित हुआ। विद्यार्थियों को उदबोधन देते हुए सीएसआईआर के सीनियर साइंटिस्ट डॉ़ मुदित दीक्षित ने कहा कि, विज्ञान के क्षेत्र में कैरियर के अनेकों अवसर विद्यमान हैं। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करना चाहिए तथा समय-समय पर स्वयं का परीक्षण भी करते रहना चाहिए। जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सीनियर्स के लिए अनेक खेलों का आयोजन भी किया गया। तमाम प्रस्तुतियों के आधार पर अनुभव कश्यप को मिस्टर फेयरवेल एवं इंद्राक्षी को मिस फेयरवेल घोषित किया गया। जूनियर विद्यार्थियों के द्वारा सीनियर्स को उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय...