रांची, नवम्बर 22 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय चिलदाग में शनिवार को नीड्स संस्था द्वारा शिविर लगाया गया। संस्था द्वारा ग्रामीण सरकारी स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। यह संस्था स्किल यूनिवर्सिटी रांची द्वारा 10वीं पास बच्चों को निःशुल्क होटल मैनेजमेंट की डिप्लोमा और डिग्री स्तरीय आवासीय कोर्स कराएगी। कोर्स पूरा होने पर देश के किसी भी अच्छे होटल में प्लेसमेंट किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन और स्कूल की प्राचार्या संगीता कुमारी का सहयोग रहा। मौके पर संस्था के इंद्राणी राय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...