लखनऊ, सितम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से अब जिलों में प्रशिक्षण पर सख्ती की जाएगी। केवल सेक्टर स्किल काउंसिल (एसएससी) की ओर प्रमाणित प्रशिक्षक ही प्रशिक्षण दे सकेंगे। अगर कोई प्रशिक्षक बिना प्रमाण पत्र हासिल किए हुए प्रशिक्षण दे रहा है तो उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राजधानी स्थित उप्र कौशल विकास मिशन में मॉस्टर ट्रेनर्स की ट्रेनिंग प्रोग्राम में यह निर्देश दिए गए। वर्कशॉप की अध्यक्षता मिशन निदेशक पुलकित खरे ने की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापरक कौशल प्रशिक्षण देने पर जोर देना होगा। कार्यक्रम में अपर मिशन निदेशक प्रिया सिंह ने प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को निर्देश दिए कि वह अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाएं। प्रशिक्षण प्रदाताओं को वर्कशॉप में कौशल विकास मिशन के पोर्टल और नए अपडेट्स के बारे में विस्तृत जानकारी द...