काशीपुर, अगस्त 7 -- काशीपुर। युवाओं ने एसएससी परीक्षा में कथित धांधली को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की और सरकार से जवाबदेही तय करने की अपील की। गुरुवार सुबह महाराणा प्रताप चौक पर युवा एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी की और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एसएससी परीक्षाओं में लगातार भ्रष्टाचार और पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। इससे योग्य और मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। युवाओं ने सरकार से मांग की कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। अगर जल्द ही कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...