मेरठ, अगस्त 9 -- एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे शामली के युवक ने वेदव्यासपुरी स्थित अपने कमरे में गुरुवार देररात फांसी लगाकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे तक युवक कमरे से बाहर नहीं आया तो मकान मालिक ने खिड़की खोलकर अंदर देखा। फंदे पर युवक का शव देखकर पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोलकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक के परिजनों ने सुसाइड को नकार दिया और हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस कार्रवाई के बाद परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव को ले गए। पुलिस जांच में लगी है। शामली कोतवाली स्थित दयानंद नगर निवासी सोहनवीर मलिक रिटायर्ड शिक्षक हैं। उनका 25 वर्षीय बेटा अरुण बीटेक के बाद एसएससी-सीजेएल परीक्षा की तैयारी कर रहा था। कुछ समय से वह मेरठ की वेदव्यासपुरी में राजेश कुमार के मकान में किराये पर रह रहा था। गुरुवार रात ...