अमरोहा, अगस्त 5 -- स्टाफ सर्वेक्षण कमीशन (एसएससी) के फेज 13 के परीक्षार्थियों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि परीक्षा में कई खामियां सामने आई हैं, शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके विरोध में जब कुछ शिक्षकों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। परीक्षार्थियों का कहना है कि वह वर्षों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आरोप लगाया कि कई परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र इतनी दूर होते हैं कि छात्रों को एक-दो दिन पहले ही पहुंचना पड़ता है फिर आखिरी वक्त में परीक्षा रद्द कर दी जाती है। 24 जुलाई को एसएससी फेज 13 परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर तकनीकी खराबियां पाई गईं। परीक...