गिरडीह, अगस्त 3 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के कवईटांड़ में फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में एसएससी टीम ने बेरहाबाद की प्रतिद्वंदी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ थी। फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह में बोलते हुए जमुआ के पूर्व विधायक केदार हज़ारा ने कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में अपना हुनर व प्रतिभा दिखलाना है। कहा कि हर क्षेत्र में अवसर है। लेकिन बेहतर करना होगा। कहा कि अच्छे लोगों की टीम के बगैर न तो खेल में और न राजनीति में सफलता मिल सकती है। प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि आपका व्यक्तित्व का पता आपके इर्द गिर्द के लोगों से चलता है।कहा कि जमुआ में युवाओं के जोश और जुनून देख लगता है कि बदलाव होगा। कार्यक्रम में उप प्रमुख रब्बुल हसन, जिप प्रतिनिधि दिगम्बर प्रसाद क्रेस्ट ...