मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसएससी जीडी कांस्टेबल की दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। वह वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र के नयागांव का रहने वाला गोलू कुमार बताया गया है। सारण के भनोपुर निवासी आकाश कुमार की जगह वह परीक्षा दे रहा था। अंगूठा के निशान व फोटोग्राफ नहीं मिलने पर उसे पकड़ गया। इस संबंध में कच्ची पक्की रोड स्थित एक ऑनलाइन सेंटर परीक्षा केंद्र के मेनू कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें पुलिस को बताया है कि 13 फरवरी को दूसरी पाली की परीक्षा में क्षेत्रीय प्रबंधक पटना के द्वारा सिटी मैनेजर को सूचना दी गई कि परीक्षा में फर्जी छात्र दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा है। तब जांच की गयी। आकाश कुमार का अंगूठे का निशान और फोटोग...