धनबाद, जनवरी 17 -- कतरास, प्रतिनिधि। शेख बिरादरी कमेटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महुदा कांड्रा में किया गया। टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था। शुक्रवार को एसएससी क्लब छड़ीदारडीह कतरास बनाम बीबीसी क्लब बलियापुर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें एसएससी क्लब छड़ीदारडीह क्लब ने बीबीसी क्लब बलियापुर को 11 रनों से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया। एसएससी क्लब द्वारा शील्ड लाये जाने पर छड़ीदारडीह मुखिया मो. अल्ताफ के नेतृत्व में विजेता टीम को फूल माला पहनाकर गांव में जोरदार स्वागत किया गया। मौके पर मो. जमाल, मो. सरजील, मो. सलाउद्दीन, मो. इबरार, मो. अनाश, मो. साउद आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...