प्रयागराज, अगस्त 5 -- प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग की सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 के पहले चरण की परीक्षा में गड़बड़ियों के विरोध में प्रयागराज कोचिंग वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को सिविल लाइंस स्थित धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। कोचिंग संचालकों और शिक्षकों ने डीआईजी अजय पाल शर्मा को ज्ञापन देते हुए तत्काल प्रभाव से सेलेक्शन पोस्ट फेज 13 परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने और जब तक आयोग पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने की स्थिति में नहीं होता तब तक भविष्य की सभी परीक्षाएं न करने की मांग की। चेतावनी दी कि एसएससी ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो कोचिंग संचालक सात अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। संगठन के सदस्य मो. वसीम ने छात्रों के साथ जाकर एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक आशीष श्रीवास्तव से मुलाकात की। क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि ...