प्रयागराज, अगस्त 10 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर-2 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके आधार पर 22,269 अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित किया गया है, जिनमें 20,380 पुरुष और 1,889 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में 21 परीक्षार्थियों को परीक्षा से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, पीईटी/पीएसटी का परिणाम तीन फरवरी 2025 को घोषित किया गया था, जिसमें 24,190 उम्मीदवार (22236 पुरुष, 1954 महिलाएं) एवं चार 'अस्थायी रूप से अयोग्य उम्मीदवार पेपर-2 के लिए चयनित हुए थे। पेपर-2 की परीक्षा आठ मार्च 2025 को हुई थी। अतिरिक्त 59 उम्मीदवारों के लिए 30 अप्रैल 2025 को परीक्षा हुई थी। केवल वही परीक्षार्थी...