प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर पदों की भर्ती के लिए सोमवार रात से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकता है। आयोग के वार्षिक कैलेंडर में इस भर्ती के लिए 16 जून से सात जुलाई के मध्य आवेदन लिए जाने का जिक्र है। वहीं, कंप्यूटर आधारित परीक्षा एक से छह सितंबर के बीच प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त, एसएससी ने जून माह में अन्य बड़ी परीक्षाओं की भी तिथियां घोषित की हैं। इसमें संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (10 2) परीक्षा-2025 (सीएचएसएस) की आवेदन प्रक्रिया 23 जून से शुरू होने की संभावना है। मल्टी टास्किंग स्टाफ (गैर तकनीकी) एवं हवलदार (सीबीआइसी एंड सीबीएन परीक्षा 2025 के आवेदन 26 जून से और कनिष्ठ अभियंता (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) परीक्षा- 2025 के...