प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2025 के लिए मध्य क्षेत्र से कुल 1,38,707 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यह परीक्षा 9 से 12 दिसंबर तक कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा उत्तर प्रदेश और बिहार के 13 जिलों में कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के जिन शहरों में सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनमें पटना शीर्ष पर है, जहां 19,358 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके बाद मेरठ (18,976), आगरा (17,844), लखनऊ (15,326) और प्रयागराज (14,927) प्रमुख केंद्र रहे। अन्य शहरों में कानपुर (11,591), वाराणसी (11,481), गोरखपुर (7,546), बरेली (7,204), मुजफ्फरपुर (4,552), झांसी (3,647), गया (3,256) और भागलपुर (2,999) अभ्यर्थी पंजीकृत हुए...