हापुड़, अक्टूबर 8 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में यूजी कक्षाओं की सीटें फुल हो गई हैं। जिसके बाद यूजी कक्षाओं में प्रवेश लेने के इच्छुक अनेक स्टूडेंट्स वंचित रह गए। पिछले काफी दिनों से सीसीएसयू से जुड़े शहर के डिग्री कॉलेजों में यूजी कक्षाओं में प्रवेश चल रहे हैं। यहां हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज में अब यूजी कक्षाओं की सभी सीटें फुल हो गई हैं। बीए, बीकॉम, बीएससी की सभी सीटें भर गई हैं। बीए में 640 सीटें, बीकॉम में 320 सीटें, बीएससी मैथ में 160 और बीएससी बायो में 80 सीटें फुल हो गई हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज की यूजी कक्षाओं की अधिकांश सीटें फुल हो गई हैं। विवि के नियमों के तहत एडमिशन किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...