हापुड़, जून 23 -- कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज की दीवार से सटे सूखे नाले में शुक्रवार को मिले शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि करेंट लगने से युवक की मौत हुई थी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मृतक की शिनाख्त कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह को दिल्ली रोड पर एसएसवी चौकी के पास स्थित एसएसवी कालेज की दीवार से सटे सूखे नाले में एक युवक का शव मिला था। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। छानबीन के दौरान पाया गया था कि युवक का सिर दीवार के पास जमीन तक लटके विद्युत केबल पर रखा था। गर्दन के पास करंट लगने से झुलसने के निशान मौजूद थे। प...