हापुड़, मई 13 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में एमए गणित द्वितीय वर्ष के व्यक्तिगत परीक्षा 14 मई को सुबह साढ़े 9 बजे गणित विभाग में संपन्न होगी। जबकि एमए अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष व्यक्तिगत प्राईवेट की मौखिक परीक्षा 15 मई को कराई जाएंगी। मौखिक परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र एवं एमए प्रथम वर्ष की अंकतालिका साथ लेकर आना होगा। उक्त जानकारी देते हुए देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि एमए गणित द्वितीय वर्ष की मौखिक परीक्षा में केडी कॉलेज सिंभावली, केशव मारवाड़ डिग्री कॉलेज, एकेपी डिग्री कॉलेज, आरएसएस कॉलेज पिलखुवा, एसएसवी कॉलेज, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज, चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज,राजकुमार गोयल गर्ल्स डिग्री कॉलेज, श्रीमती विमला देवी, अंबे गर्ल्स डिग्री कॉलेज और चौधरी वेदराम कॉलेज ऑफ हायर...