हापुड़, जनवरी 28 -- हापुड़। एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम आयोजन किया। नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय बीबी नगर के प्राचार्य प्रो.जीनत जैदी, एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद सिंह, निर्णायक मंडल प्रो.जीत सिंह भौतिक विज्ञान, प्रो.योगेंद्र रसायन विज्ञान ने विचार रखें। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी रमेश चौबे ने मौके पर उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं को विस्तृत रूप से सड़क सुरक्षा के संबंध में, सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि 2025 में हापुड़ शहर में दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जिसमें बाइक से होने वाली दुर्घटनाएं ज्यादा हैं। नुक्कड़ नाटक में एकेपी कॉलेज प्रथम, एसएसवी कॉलेज ने द्वितीय और माधव कॉलेज ऑफ एजुकेशन मोदीनगर रोड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स...