हापुड़, अगस्त 8 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ में छात्र-छात्राओं के प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन साफ्टवेयर का शुभारम्भ हो गया। इससे हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक स्व.बाबू लक्ष्मी नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने कम्प्यूटर पर क्लिक करके ऑनलाइन साफ्टवेयर का उद्घाटन किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवीन चन्द्र सिंह ने ऑनलाइन साफ्टवेयर को मील का पत्थर बताते हुए छात्र-छात्राओं को इसकी उपयोगिता के बारे में पम्पलेट एवं वीडियो के माध्यम से जानकारी दी। मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती द्वारा छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रारम्भ होने पर शुभकामनांए दीं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय जिले का पहला एडेड...